प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों से रू-ब-रू हुए। पीएम मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंचकर छात्रों को संबोधित किया। परीक्षा पर चर्चा का ये पांचवां एडिशन है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पीएम मोदी ने छात्रों को बताया है कि वह परीक्षा के तनाव को कैसे कम करें और उसकी तैयारी किस तरीके से होनी चाहिए। प्रदेश की राजधानी शिमला के पोर्टमोर स्कूल में भी बच्चे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जुड़े।
इस अवसर पर प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश भी सम्मलित हुए। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 2800 स्कूलों में आज प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया जिसमें लगभग 3 लाख छात्रों ने प्रधानमंत्री को सुना। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से स्कूली बच्चों को परीक्षा के तनाव को कम करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन शिक्षा और नई टैक्नोलॉजी को शिक्षा से जोड़ने तथा नई शिक्षा नीति को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी है। हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा और नई शिक्षा नीति को गंभीरता से लागू किया जा रहा है।