Follow Us:

नगर निगम शिमला में गरमाया हाऊस टैक्स का मामला, पार्षदों ने जताया विरोध

पी.चंद |

नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में हाऊस टैक्स को बढ़ाने का मुद्दा जोरों शोरों से गरमाया। जिसका सभी पार्षदों ने पुरज़ोर विरोध  किया। पार्षदों का कहना है कि जब नगर निगम सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दे रहा है तो हाऊस टैक्स क्यों लिया जाए। इस मामले पर नगर निगम मेयर ने कहा कि हाऊस टैक्स को लेकर कमेटी का गठन किया जाए लेकिन पार्षदों ने इसका भी विरोध किया। फ़िलहाल हाऊस टैक्स का मामला अभी ठन्डे बस्ते में चला गया है।

इसके अलावा नगर निगम की मासिक बैठक में कुत्तों ओर बंदरो के आतंक का मामला भी गरमाया और इनका हल निकालने पर चर्चा हुई लेकिन हमेशा की ही तरह कुतों बंदरो की समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया । सिर्फ बंदरो-कुत्तों की नशबंदी की बात कहकर नगर निगम शिमला ने अपना पल्ला झाड़ लिया गया।