हिमाचल प्रदेश में जल्द ही तपती गर्मी से निजात मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 12 और 13 अप्रैल को बारिश की आशंका जताई है। मौसम में ये बदलाव पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाला है। मौसम विभाग ने 13 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि 13 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश में 10 और 11 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में लू चल सकती है।