Follow Us:

हिमाचल के ऐतिहासिक मैदान में ये क्रिकेट प्लेयर्स लगाएंगे चौके छक्के

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल के बिलासपुर के लुहणू मैदान में होने वाले रणजी मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे। हिमाचल में 5 से लेकर 17 फरवरी तक रणजी ट्रॉफी में कुल 7 मैच  बिलासपुर में खेले जाएंगे। जिसमें सुरेश रैना, गौतम गंभीर, भुवनेश्वर, उन्मुक्त चंद, मोहम्मद शामी और पृथीपाल हिस्सा लेंगे।

बिलासपुर की गोविंदसागर झील किनारे ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में पहला  मैच 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच खेला जाएगा। खास बात यह है कि इस बार रणजी ट्रॉफी में हिमाचल की टीम दो मैच खेलेगी, जबकि सबसे ज्यादा मैच यूपी की टीम के हिस्से आए हैं।

बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विशाल जगोता ने कहा कि मैच देखने के लिए जिला के सभी स्कूलों के साथ साथ स्थानीय लोग और पुराने क्रिकेट धुरंधरों को भी आमंत्रित किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि हर मैच 50-50 ओवर का होगा, यदि घनी धुंध होगी तो जितनी देरी से मैच शुरू होगा उतरने ही ओवर कम हो जाएंगे। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी सोनल शर्मा, महेंद्र चंदेल, आरके रघु, विजय सोनी, संजीव ठाकुर व संजय इत्यादि मौजूद रहे।