नालागढ़ में नगर परिषद की लापरवाही से तीन मंजिला मकान की दीवार गिर गई। शॉपिंग कांपलेक्स के कार्य के दौरान निर्माण स्थल के साथ सटे मकान को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, मकान में रहने वाले लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य के दौरान पिल्लर के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा था कि अचानक साथ लगते मकान की दीवार ढह गई।
इस घटना की सूचना परिषद को भी दी गई और कार्य रुकवा दिया गया। पीड़ितों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।