Follow Us:

चुनावों में फैले नशे के कारोबार पर धूमल चिंतित

समाचार फर्स्ट |

धूमल ने विधानसभा चुनावों में फ़ैले नशे के खेल पर चिंता जाहिर की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के दौरान 12 से 25 उम्र तक के युवाओं को नशे की गर्त में धकेल दिया गया जिसके दुष्परिणाम आज उन युवाओं के अभिभावक भुगत रहे हैं। अभिभावकों को सचेत करते हुए धूमल ने संदेश दिया कि वह अपने बच्चों को नशों से बचाएं, ताकि उनकी जिंदगी बरबाद न हो।

हमीरपुर को दिए रेल के तोहफे का जिक्र करते हुए धूमल ने कहा कि हमीरपुर को रेलवे से जोड़ने की डिमांड कभी किसी ने नहीं की थी, लेकिन हमीरपुर के सांसद की दूरदर्शिता के कारण हमीरपुर को भी रेल से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए 2850 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया गया है और इस प्रोजेक्ट का दो बार का सर्वे पूरा कर लिया गया है और शीघ्र ही आगे का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।

धूमल ने पूर्व सैनिकों को याद दिलाते हुए कहा कि लोकसभा में सबसे पहले उन्होंने 1990 में पूर्व सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा उठाया था। 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के घोषणा पत्र में उन्होंने पूर्व सैनिकों की वर्षों से लंबित पड़े वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को डलवाया था। सेंटर में सरकार ने आते ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया, जिसके फलस्वरूप लाखों पूर्व सैनिकों को लाभ मिला है।