डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मौसम की लुक्का छिप्पी लगातार जारी है। शुक्रवार के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में भरी गर्मी का प्रकोप रहा तो कई जगहों पर बारिश की बूंदाबांदी से लोगों ने राहत की सांस ली। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूबे के मंडी जिले में शुक्रवार को झमाझमा बारिश हुई। धर्मपुर के कई इलाकों में शुक्रवार को दो घंटे से अधिक बरसात होती रही।
वहीं, दूसरी ओर शिमला, कांगड़ा सहित कई इलाकों में आसमां बादलों के आगोस में रहा जिससे धूप छन कर जमीन पर आ रही है। हालांकि बारिश ने होने से उमस बढ़ रहा है और गर्मी का और भी ज्यादा अहसास हो रहा है। ऊना, बिलासपुर जैसे इलाकों में भरी गर्मी के बीच ही लोगों को शुक्रवार का दिन गुजरना पड़ा। यहां किसी तरह के बारिश के कोई अनुमान नज़र नहीं आ रहे।
आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 5 से 7 मई तक प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई थी। हालांकि विभाग ने पहले ही मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के अंदेशा भी दिया था, जिसके चलते कई इलाकों में बादल तक नहीं दिखे। इसी के साथ 8 और 9 मई को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।