कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने माना कि हिमाचल में कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले पिछड़ी हुई है। लेकिन, अब कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज होगा। इसके साथ ही शिंदे ने साफ किया कि सरकार और संगठन में कोई बदलाव नहीं होगा दोनों एक साथ आगे बढ़ेंगे। दोनों के बीच जो भी विवाद चल रहा था अब खत्म हो गया है, अब दोनों का फोकस सिर्फ चुनाव पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी नारेबाजी हुई थी उसके लिए संगठन अध्यक्ष को कहा गया है कि इस बात को यहीं खत्म कर आगे ना बढ़ाया जाए।
कहा, पार्टी अध्यक्ष को हटाने का सवाल ही नहीं उठता
शिंदे ने बताया कि जल्द ही पार्टी टिकट आवंटन पर फैसला लेगी और इस बार कांग्रेस युवाओं को टिकट देने के पक्ष में है। इसके साथ ही सुखविंदर सिंह सुक्खू को हटाने को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगाते हुए शिंदे ने साफ किया कि पार्टी अध्यक्ष अच्छा काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें चुनावों से पहले हटाने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चुनाव लड़ने की बाद पर शिंदे ने कहा कि इसका फैसला आलाकमान करेगा, अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
मेजर मनकोटिया पर होगी कार्रवाई…
मेजर विजय सिंह मनकोटिया के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा कि जो पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पार्टी सख्त कदम उठाएगी। लेटर बम के सवाल पर शिंदे ने कहा कि इस तरह का लेटर भेजे जाने की शिकायत उन्हें ना तो आलाकमान की ओर से और ना ही राज्य सरकार से मिली है। इस दौरान शिंदे के साथ में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, विक्रमादित्य सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, धनीराम शांडिल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।