Follow Us:

मज़दूरों से मारपीट के वीडियो पर वन मंत्री ने लिया कड़ा संज्ञान

समाचार फर्स्ट |

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नेपाली मजदूरों से मारपीट के मामले में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मंत्री ने कहा कि मामले की रेंज ऑफिसर के माध्यम से जांच के आदेश जारी कर दिये गये हैं। मामले में जिस अधिकारी की संलिप्तता मिलेगी उसे तत्काल बदलने के भी निर्देश जारी हो चुके हैं। इसके अलावा इस बारे में पुलिस अधीक्षक से भी बात हो चुकी है। पुलिस जल्द ही नेपाली मजदूरों का बयान लेकर मामला दर्ज करेगी।

वन मंत्री ने कहा कि खनन के नाम पर गरीब मजदूरों की पिटाई का यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। विभाग को ऐसे मामलों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। वन विभाग को इसमे संलिप्त कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों वन विभाग के अधिकारियों ने शिमला के रामपुर में रेत निकाल रहे दो मज़दूरों को बुरी तरह पीट डाला। उन्होंने सीधे मजदूरों पर डंडे और लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। नेपाली मजदूरों से मारपीट का ये वीडियो खूब वायरल हुआ।

ये पढ़ें–  शिमला: वन कर्मियों ने मजदूरों को बंधक बनाकर दी थर्ड डिग्री