Follow Us:

4 नेशनल हाईवे के लिए टेंडर जारी, 3091करोड़ रुपये में होगा काम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित 4 नेशनल हाईवे के लिए NHAI ने टेंडर जारी कर दिए हैं। नेशनल हाईवे बनाने का काम टुकड़ों में किया जाएगा। माना जा रहा है कि करीब 130 किलोमीटर लंबी इन सड़कों के निर्माण में 3091 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। शिमला-मटौर फोरलेन में ज्वालामुखी बाइपास से कांगड़ा बाइपास तक करीब 39 किलोमीटर का काम होगा। वहीं, सोलन-कैथलीघाट के बीच 23 किलोमीटर का काम 569 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा।

इसके अलावा 31 किलोमीटर की पिंजौर बायपास बद्दी-नालागढ़ सड़क के लिए 472 करोड़, 37.1 किलोमीटर वाली पठानकोट-मंडी सड़क पर पंजाब-हिमाचल सीमा से सिहूणी तक के पैकेज में 1082 करोड़ से ये काम होगा।