डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मौसम रविवार को भी बदल सकता है। मौसम विभाग ने रविवार को लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़ बाकी स्थानों पर 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने, ओलावृष्टि और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दैनिक अखबार के मुताबिक, शनिवार को बारिश की संभावना के बीच रोहतांग सहित चोटियों पर हिमपात हुआ। चंबा में चार, लाहौल स्पीति में 1.5 और नारकंडा में करीब एक मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। लेकिन मैदानी क्षेत्र में अभी भी पर्याप्त बारिश का इंतजार है। मैदानी क्षेत्र में आंधी और बूंदाबांदी ही हो रही है।