दिल्ली में जहां एक ओर जल संकट गहरा गया है तो वहीं दूसरी ओर एक दिन की भारी बारिश से राजधानी दिल्ली पानी पानी हो गई. दिल्ली के डूबने की तस्वीरों को बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट के जरिए शेयर की हैं. और दिल्ली मॉडल का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है ‘बस एक दिन की बारिश में ही अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल पनी में डूब गया ‘.
बस एक दिन की बारिश में ही @ArvindKejriwal का दिल्ली मॉडल पानी में डूब गया pic.twitter.com/1cHokyERNe
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 23, 2022
हालांकि मंजिदर सिंह सिरसा अरविंद केजरीवाल की सरकार को ट्वीट्स के जरिए घेरते रहते हैं लेकिन क्या बीजेपी शासित राज्यों में हालात सही हैं. ऐसा इसलिए क्यों कि मंजिंदर सिंह सिरसा के ट्वीट पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. दिनेश अरोरा नाम के शख्स ने गुरुग्राम की तस्वीर दिखा दी. जहां दिल्ली से भी बुरा हाल था.
@mlkhattar Gurgaon ka bhi sir aur delhi ka bhi… Both places Needs infra improvement pic.twitter.com/lW7OTMVI6W
— Dinesh Arora(Insaan Singh) (@dinesh_arora) May 23, 2022
तो वहीं दूसरी ओर यशेश्वर नाम के शख्स ने हरियाणा के सिरसा साहब की तस्वीरें शेयर कर शहर की हालत दिखाई है. सिरसा में किस कदर पानी का जलजमाव है. ये आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं.
सिरसा साहब आप ये ट्वीट करना भूल गए क्या https://t.co/p0ZgE4Nsle
— Yashweshwar (@Yashweshwar) May 23, 2022
इन तस्वीरों ने जहां एक ओर दिल्ली के हालात तो दिखाए ही, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के हालातों को भी दर्शा दिया. ऐसे में सवाल ये है कि क्या जनता को असल मुद्दों से भटाकर पार्टियों के नेता सिर्फ राजनीति करने में अपनी समय जाया करते हैं.