Follow Us:

108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi 10T Pro में 2000 हजार रुपये की हुई कटौती

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Mi 11 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले Xiaomi की तरफ से Mi 10T Pro की कीमत में कटौती का ऐलान किया गया है। कंपनी ने 108MP कैमरे वाले Mi 10T Pro स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये तक की कटौती की है। ऐसे में अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को 37 हजार 999 रुपये में खरीद पाएंगे। यह Mi 10T Pro स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।

बता दें कि Mi 10T Pro स्मार्टफोन को 39 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। Mi 10T Pro की घटी कीमतों को ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी कीमत देख सकते हैं। फोन कॉस्मिक ब्लू और लूनार सिल्वर दो कलर ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स  

Mi 10T 5G Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा।  Mi 10T Pro 5G स्मार्टफोन 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ आएगा। फोन की डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। फोन octa-core Qualcomm Snapdragon 865 SoC के साथ आएगा। इसे 8GB of LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलेगा।

Mi 10T Pro स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जिसे ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS), 13MP सेकेंड्री कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 20MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। Mi 10T Pro स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

ऑफर्स

Mi 10T Pro स्मार्टफोन को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1 हजार 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 13 हजार 500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को 1 हजार 789 रुपये की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।