Follow Us:

50MP वाले OnePlus 9 Pro की खरीद पर मिल रहा है 3 हजार रूपये का डिस्काउंट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

OnePlus 9 सीरीज के लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन OnePlus 9 Pro को सस्ते में खरीददारी करने का मौका मिल रहा है। दरअसल कंपनी 50MP वाले OnePlus 9 Pro की खरीद पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon से उठाया जा सकता है। OnePlus 9 Pro के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64 हजार 999 रुपये है। जबकि फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 69 हजार 999 रुपये में आता है।

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर qualcomm snapdragon 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है। OnePlus 9 Pro के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही टेलीफोटो कैमरा के लिए 8MP लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है।

अगर 48MP कैमरे की बात करें, तो इसमें Sony IMX 789 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के रियर कैमरे से 30fps पर 8k और 120fps पर 8k वीडियो को शूट कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65T Warp चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

डिस्काउंट ऑफर

OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीद पर 3 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के बाद OnePlus 9 Pro के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 61 हजार 999 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 66 हजार 999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। साथ ही कुछ चुनिंदा कार्ड पर 3 हजार रुपये प्रतिमाह के EMI ऑप्शन पर स्मार्टफोन खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन खरीद पर 11 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।