Follow Us:

एप्पल के सबसे बड़े इवेंट के मीडिया इंवाइट में आईफोन, आईपैड फीचर्स का हुआ खुलासा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हर साल एप्पल अपने इस इवेंट में हार्डवेयर और शॉफ्टवेयर की जानकारी देता है। इस बार भी iOS, macOS और watchOS को लेकर कुछ जानकारी दे सकता है। एप्पल ने ऑफिशियली WWDC के लिए मीडिया इंवाइट भेज दिया है। इस एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस की शुरूआत 3 जून से कैलिफोर्निया में होगी। साल 2019 के इस सीजन iPhone के डार्क मोड की बातें चल रही है। ये फीचर एप्पल के डिवाइस में भी दिया जा सकता है। इंवाइट का डार्क बैकग्राउंड इसका इशारा कर रहा है। iOS 13 के साथ एनीमोजी को लॉन्च किया जा सकता है।

इंवाइट को देखने के बाद चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके लिए इस बार क्या हो सकता है इसमें खास

  • एप आइकन को कोड सिंबल में दिखाया गया है।
  • डार्क मोड- इस सीजन डार्क मोड की बातें चल रही हैं और ये फीचर एप्पल के डिवाइस में भी दिया जा सकता है। इंवाइट का डार्क बैकग्राउंड इसका इशारा करता है।
  • आईफोन और मैक डिवाइस में थोड़े बदलाव हो सकते हैं- कहा जा रहा है कि मैकबुक और आईपैड में कई आईफोन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
  • आईट्यून हो सकता है खत्म- आईट्यून को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। WWDC 2019 में आपको एक यूनिफाइड एप दिखा सकता है जिसमें एप और म्यूजिक का कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है।
  • एप्पल डिवाइस में फाइल शेयर करना होगा आसान- इंवाइट में ये भी कहा गया है कि एपल डिवाइस में आप आसानी से फाइल को शेयर कर सकते हैं।
  • एनीमोजी को और जोड़ा जा सकता है- iOS 13 के साथ एनीमोजी को लॉन्च किया जा सकता है।
  • आ सकता है व्हॉट्सएप जैसा फीचर- एपल iOS13 में व्हॉट्सएप जैसा फीचर ला सकता है। मीडिया इंवाइट में मैसेज आइकन देखा जा सकता है।
  • एआई एप्स- क्यूब जैसा एक लोगो है जिससे एआई की बातें सामने आ रही है। एपल AR एप्स पर फोकस कर रहा है। और WWDC में ये और बड़ा हो सकता है।