<p>Hyundai इंडिया भारत में 21 मई को अपनी सभी 4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV Venue को लॉन्च करने जा रही है। बहरहाल लॉन्चिंग से पहले ही इस SUV की कीमतें लीक हो गईं हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक के Hyundai Venue के टॉप पेट्रोल 1.0 Turbo SX+ ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये, दूसरे टॉप पेट्रोल 1.0 Turbo मैनुअल SX (O) वेरिएंट की कीमत 10.09 लाख रुपये और टॉप डीजल 1.4 SX (O) वेरिएंट की कीमत 10.42 लाख रुपये रखी गई है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। हालांकि अभी Hyundai Venue के लोवर वेरिएंट्स की कीमत सामने नहीं आईं हैं।</p>
<p>इस महीने की शुरुआत में हुंडई वेन्यू को ग्लोबल डेब्यू किया गया था। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबाला भारतीय बाज़ार में Ford EcoSport, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Brezza और Tata Nexon से रहेगा। इसके साथ 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा।</p>
<p>1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को Hyundai Venue E और S वेरिएंट में दिया जाएगा। वहीं 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को Venue के S, SX, SX (O) और SX+ वेरिएंट में दिया जाएगा। इसके अलावा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को S और SX+ वेरिएंट में DCT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) के साथ दिया जाएगा। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 88PS का पावर देगा वहीं 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120PS का पावर देगा।</p>
<p>डीजल इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.4-लीटर इंजन देगी, जो 90PS का पावर देगा। हालांकि डीजल इंजन में ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं मिलेगा। बता दें कि ये भारत की पहली कनेक्टेड कार है। इसमें 33 कनेक्टिविटी फीचर्स समेत कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स देखने को मिलेंगे।</p>
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…