<p>भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना चुकी कंपनी डीटल ने नया किफायती एलसीडी टीवी 3,999 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता टीवी है। डीटल टीवी कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला एलसीडी टीवी है। यह टीवी डीटल के मोबाइल ऐप और B2BAdda.com पर उपलब्ध है। ये टीवी 24 से 65 इंच तक के हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, ‘पिछले साल अगस्त में 299 रुपये का सबसे किफायती फीचर फोन उतारने के बाद हमारा प्रयास देश में किफायती स्मार्ट टीवी पेश करने का था।<br />
</p>
<p>उन्होंने कहा कि देश के करीब 33-34 प्रतिशत घरों में आज भी लोग टीवी नहीं खरीद सके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम ने लोगों को सबसे कम दाम पर टीवी की पेशकश का फैसला किया। हमने इस अभियान को ‘हर घर टीवी’ का नाम दिया है। भाटिया ने कहा, ‘हम हमेशा उस श्रेणी में उत्पाद पेश करते हैं, जहां और कोई ब्रांड मौजूद नहीं है। हमारा लक्ष्य देश के सुदूर इलाकों तक पहुंच बनाने का है। चालू वित्त वर्ष में हम 100 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। टीवी भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’</p>
<p>कंपनी ने 24 से 65 इंच की श्रेणी में टीवी के 10 मॉडल पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में महज 299 रुपये में फीचर फोन लांच किया था। तब हमने 40 करोड़ भारतीयों को जोड़ने की बात कही थी। अब हमें उम्मीद है कि उनके टीवी को भी लोग ऐसे ही हाथों हाथ लेंगे। वर्तमान में ये टेलीविजन डीटल की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए खरीदा जा सकता है। अगले साल की शुरुआत में लोग इसे ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-वाणिज्य वेबसाइटों से भी खरीद सकेंगे।</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…