Follow Us:

अब फेसबुक अकाउंट्स खोलने के लिए भी देना होगा आधार नंबर! कंपनी कर रही टेस्‍टिंग

समाचार फर्स्ट |

 

आधार कार्ड लिंकिंग की चर्चा चारों ओर हो रही है। अगर यह नया फीचर लागू किया जाएगा तो आने वाले दिनों में भारत में फेसबुक यूजर्स को अपने आधार कार्ड संबंधी जानकारी अकाउंट खोलने के लिए देनी पड़ेगी।

अभी तक तो आप बैंक अकाउंट्स, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से ही आधार को लिंक कर रहे थे, लेकिन जल्द ही FB भी आपसे आधार कार्ड की मांग कर सकता है। फेसबुक ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

कंपनी का कहना है कि वह ऐसा नकली अकाउंट्स की समस्या से निपटने के लिए कर रही है। नया फीचर खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो फेसबुक पर नकली नाम से अकाउंट बनाते हैं और उनका इस्तेमाल कई चीजों के लिए करते हैं। मगर कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।