Gionee ने भारत में A1 लाइट नाम से स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का दमदार सेल्फी कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन गुरुवार से देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर मिलेगा। इसकी कीमत 14,999 रुपए है।
ये है इसमें फीचर्स
- Gionee A1 लाइट में सिंगल रियर कैमरा सेटअप के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर
- स्मार्टफोन में Andoid 7.0 नूगा बेस्ड एमिगो ओएस 4.0 है
- 5.3 इंच HD डिस्प्ले दी गई है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है
- 1.3 Gigahertz मीडियाटेक MT6753V OctaCore प्रोसेसर और माली T-720 GPU और 3GB रैम है
- 32GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे MicroSD कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- 13 MP का रियर कैमरा और 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- इस स्मार्टफोन में 4G Volte , वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, Bluetooth 4.0, GPS और USB ओटीजी फीचर्स दिए हए हैं.
इस स्मार्टफोन को Black और Gold कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।