Follow Us:

Hyperloop का दूसरा टेस्ट सफल, सिर्फ 15 मिनट में पहुंचे दिल्ली से आगरा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अब दिल्ली से आगरा की दूरी  मिनटों में तय की जा सकेगी। इसके लिए अमेरिकी कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स ने मिलकर हाइपरलूप तकनीक का जो दूसरा परीक्षण किया है, वह सफल रहा है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो निकट भविष्य में सील की ट्यूब की सीरीज से रेल यात्रा की अनुभूति के साथ दिल्ली से आगरा आधे घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा।
 
इस लोकल ट्रेन की रफ्तार 1200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हालांकि, यह अभी शुरुआती चरण में है लेकिन इसे मूर्त रूप दिया गया तो लोग देश की राजधानी नई दिल्ली से कई राज्यों की राजधानी घंटे भर में पहुंच जाएंगे। 

1200 किलोमीटर प्रति घंटे चलने वाली इस हाइपरलूप ट्रेन से लोग एक घंटा का सफर कर भोपाल, पटना, रांची, गोरखपुर, बनारस, गया, धनबाद, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, जम्मू जैसे शहर पहुंच सकेंगे।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले हाईपरलूप वन का पहला परीक्षण किया गया था। कंपनी आगे भी इसकी टेस्टिंग जारी रखेगी।कंपनी ने एक रूट प्लान किया है और इसके मुताबिक 160 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 मिनट में तय की जा सकेगी