हाल ही लॉन्च हुए Nokia 5.4 स्मार्टफोन की आज यानी 17 फरवरी को भारत में पहली सेल है। नोकिया 5.4 स्मार्टफोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी और ग्राहकों को डिवाइस की खरीदारी करने पर शानदार ऑफर मिलेंगे। प्रमुख फीचर की बात करें तो Nokia 5.4 में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर मिलेगा।
Nokia 5.4 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत
Nokia 5.4 में 6.39 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो पंच-होल डिजाइन के साथ आएगी। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। Nokia 5.4 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड होगा। कंपनी का दावा है कि जल्द फोन को एंड्राइड 11 में अपडेट किया जाएगा। फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Nokia 5.4 के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा।
वहीं, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसके आलावा सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। Nokia 5.4 स्मार्टफोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13 हजार 999 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 15 हजार 499 रुपये है।
Nokia 5.4 स्मार्टफोन पर Axis बैंक की तरफ से पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को डिवाइस पर 2 हजार 800 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नोकिया 5.4 को 2 हजार 334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।