Follow Us:

लॉन्च हुए Nokia का डुअल सिम फोन, भारत में बिक्री शुरू

समाचार फर्स्ट डेस्क |

Nokia ने अपने 2 फीचर फोन बाजार में उतार दिए हैं। HMD ग्लोबल ने पिछले साल दिसंबर में Nokia ब्रांड के 2 फीचर फोन Nokia 150 और Nokia 150 डुअल सिम को लॉन्च किया था। तब कंपनी ने कहा था कि ये दोनों फोन 2017 की पहली तिमाही में बाजार में आ जाएंगे। इस फोन की खासियत ये है कि इसकी मेमोरी को 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

दोनों ही फोन भारत में ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध हैं। Nokia 150 डुअल सिम फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 2,059 रुपये में मिल रहा है Nokia 150 डुअल सिम की बॉडी पॉलीकार्बन से बनी हुई है। ये फोन काले और सफेद रंगों में ही अभी उपलब्ध है।

Nokia 150 डुअल सिम

  • डिस्प्ले -2.40 इंच QVGA
  • बैटरी क्षमता- 1020 Mah
  • रिज़ॉल्यूशन -240×320 पिक्सल
  • ओएस -सीरीज 30
  • रियर कैमरा -0.3 MP

कंपनी का कहना है कि इस फोन की बैटरी लाइफ 22 घंटों की है। फोन में MP3, FM रेडियो, Bluetooth जैसे फीचर भी मौजूद है। फोन में Led फ्लैश भी दिया गया है।