<p>वनप्लस ने एन सीरीज के तहत अपने दो नए स्मार्टफोन OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 को लॉन्च कर दिया है। इनमें से एक फोन में5 जी का सपोर्ट दिया गया है, वहीं दूसरा फोन 4जी सपोर्ट वला है। OnePlus Nord N10 5G और Nord N100 दोनों फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और स्टेरियो स्पीकर है। दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग दी गई है।</p>
<p>OnePlus Nord N10 5G की कीमत GBP 329 यानी करीब 32 हजार रुपये है। यह फोन 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। वहीं OnePlus Nord N100 की कीमत GBP 179 यानी करीब 17 हजार 300 रुपये है। यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है। बता दें कि इसी साल जुलाई में OnePlus Nord को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>OnePlus Nord N10 5G की स्पेसिफिकेशन</strong></span><br />
OnePlus Nord N10 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 10.5 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.49 इंच की HD+ प्लस डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 690 5G प्रोसेसर 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है</p>
<p>इसमें तीन कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और टाइप-सी पोर्ट है। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो रैप चार्ज 30T फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डुअल स्टेरियो स्पीकर है।</p>
<p><span style=”color:#8e44ad”><strong>OnePlus Nord N100 की स्पेसिफिकेशन</strong></span><br />
इसमें एंड्रॉयड आधारित OxygenOS 10.5 है। इसके अलावा इसमें 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। इसमें तीन कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस पोट्रेट और तीसरा मैक्रो है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और टाइप-सी पोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।</p>
<p> </p>
<p> </p>
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…