रियलमी के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन 5 प्रो की कीमत में कटौती हुई है। अब ग्राहक इस फोन को कम कीमत में खरीद सकेंगे। साथ ही ग्राहकों को इस फोन में दमदार बैटरी और शानदार कैमरे का सपोर्ट मिलेगा। अब ग्राहक इस फोन के चार जीबी रैम वाले वेरिएंट को सिर्फ 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस वेरिएंट को 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ बाजार में उतारा था। इसके अलावा इस फोन के छह जीबी रैम वाले वेरिएंट की नई कीमत अब 13,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके आठ जीबी रैम वाले वेरिएंट को 16,999 रुपये की बजाय 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Realme 5 Pro की स्पेसिफिकेशन
Realme 5 Pro में 6.3 इंच की FHD+ Dewdrop फुल स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्किंग ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP Sony IMX586 सेंसर + 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का पोट्रेट लेंस और 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP Sony IMX471 AI कैमरा मिलेगा।