Follow Us:

बस में युवती से बदसलूकी, ट्रैफिक पुलिस की मदद से 65 साल का आराेपी रिटायर्ड कर्मचारी काबू

|

  • राजधानी शिमला में बस में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया।
  • आरोपी ने बस से उतरने के बाद भी युवती का पीछा किया।
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Shimla Bus Harassment Case:  राजधानी शिमला में एक युवती से चलती बस में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता हमीरपुर की रहने वाली है और शिमला में रहती है। उसने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने बस में यात्रा के दौरान उसे अनुचित तरीके से छुआ और बाद में उसका पीछा भी किया।

पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। युवती निजी बस से सफर कर रही थी, जब रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ने उसे गलत तरीके से छुआ। खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए युवती बस से उतर गई, लेकिन आरोपी ने बस से उतरकर उसका पीछा करना जारी रखा।

घटना के दौरान, युवती ने बैंड बॉक्स के पास एक ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल को देखकर मदद मांगी। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को वहीं रोक लिया और बालूगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी की उम्र करीब 65 साल है और वह एक सेवानिवृत्त कर्मचारी है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।