Categories: ऑटो & टेक

भारत में 17 जुलाई को लॉन्च होंगे Redmi K20 Pro और Redmi K20

<p>भारत में Redmi K20 Pro और Redmi K20 दोनों ही सीरीज़ के फोन मार्केट में 17 जुलाई को उतारे जाएंगे। यह जानकारी Redmi India के ट्विटर अकाउंट पर दे दी है। चीनी मार्केट में Redmi K20 Pro और Redmi K20 को लॉन्च करने के बाद से ही Xiaomi इन फोन को भारतीय मार्केट में लाने के टीज़र ज़ारी करती रही है। बता दें कि Redmi K20 Pro हैंडसेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आता है, जबकि Redmi K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर है। दोनों ही स्मार्टफोन 3डी फोर-कर्व्ड लार्ज आर्क बॉडी और पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं।</p>

<p>Redmi India के ट्विटर अकाउंट से बताया गया है कि रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को भारतीय मार्केट में 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, दोनों फोन की कीमतों के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। Xiaomi अपनी रेडमी के20 सीरीज़ के ज़रिए OnePlus को निशाने पर लेना चाहती है। कंपनी ने Redmi K20 के लॉन्च के&nbsp; लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिए हैं। फोन नई दिल्ली में लॉन्च होंगे।<br />
&nbsp;<br />
<span style=”color:#c0392b”><strong>Redmi K20, K20 Pro की भारत में अनुमानित कीमत</strong></span></p>

<p>कीमत को लेकर कोई टीज़र नहीं जारी किया गया है। लेकिन भारत में Redmi K20 और K20 Pro के कीमत चीनी मार्केट के आसपास ही रहने की उम्मीद है। चीनी मार्केट में नए रेडमी के20 प्रो की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन यानि लगभग 25,200 रुपये है। इस दाम में 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6GB रैम+ 128GB, 8GB रैम+ 128GB और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन यानि लगभग 26,200 रुपये और 2,799 चीनी युआन यानि लगभग 28,200 रुपये और 2,999 चीनी युआन यानि लगभग 30,200 रुपये है।<br />
&nbsp;<br />
<span style=”color:#c0392b”><strong>Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन</strong></span></p>

<p>डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।</p>

<p>Redmi K20 Pro में 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें ऐड्रेनो 640 जीपीयू और 8GB तक रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की तो Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।</p>

<p>Redmi K20 Pro में जान फूंकने के लिए 4,000mAh की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256GB तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7×74.3×8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।<br />
&nbsp;<br />
<span style=”color:#c0392b”><strong>Redmi K20 के स्पेसिफिकेशन</strong></span></p>

<p>रेडमी के20 का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन लगभग Redmi K20 Pro से मिलते-जुलते हैं। लेकिन Redmi K20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Redmi K20 के तीन वेरिएंट हैं, 6GBरैम+ 64GB, 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट। यह फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(3529).jpeg” style=”height:340px; width:640px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

5 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

11 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

11 hours ago

बंद नहीं अपग्रेड होगा गोपालपुर चिड़ियाघर

  गोपालपुर चिड़ियाघर बंद नहीं होगा। बल्कि अपग्रेड किया जा रहा है। चिड़ियाघर में व्‍यवस्‍थाएं…

11 hours ago

कांगड़ा में दो हादसे:टैंक में तीन मजदूर बेह‍ोश, स्कूल बस और कार से टकराई पंजाब रोड़वेज की बस, एक गंभीर

  धर्मशाला: कांगड़ा में शनिवार को दो हादसे हुए हैं। पहला हादसा बसनूर शाहपुर का…

11 hours ago

पहले खाए बादाम फिर चोरी की वारदात को अंजाम

हमीरपुर के दो संस्थानों में चोरी की वारदात लैपटॉप,नगदी और चांदी के सिक्के हुए चोरी…

12 hours ago