Follow Us:

सैमसंग गैलेक्सी Note 10 Lite भारत में आज होगा लॉन्च

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सैमसंग Galaxy Note 10 Lite को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग इस महीने की शुरुआत में Galaxy S10 Lite के साथ की गई थी। सैमसंग द्वारा इस नए स्मार्टफोन के लिए ऑफिशियल साइट में रजिस्ट्रेशन भी लिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग पहले ही की जा चुकी है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं। ये  Galaxy Note 10 का बेसिक वर्जन है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ S पेन दिया गया है। साथ ही इसमें पंच होल डिस्प्ले के साथ 4,500mAh की बैटरी भी मौजूद है।

टीजर में S पेन के और फीचर्स की भी जानकारी दी गई है। ऐसा ही एक फीचर रिमोट शटर ऑप्शन होगा। इसकी मदद से आप फोन को बिना हाथ लगाए भी फोटो क्लिक कर पाएंगे। इसी तरह यूजर्स म्यूजिक को प्ले/पॉज या बिना फोन की स्क्रीन को हाथ लगाए फोटोज को स्क्रोल कर पाएंगे। पुरानी रिपोर्ट के सैमसंग Galaxy Note 10 Lite के 6GB वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये हो सकती है। हालांकि एक और पुरानी रिपोर्ट में ये भी द्वारा किया गया था कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 35,990 रुपये से स्टार्ट हो सकती है। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें  6.7-इंच फुल-HD+ इनफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले, एक 10nm Exynos 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4,500mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्नैकर मिलेगा