Follow Us:

Samsung की F-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy F62 की पहली सेल आज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सैमसंग की F-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy F62 की आज यानी 22 फरवरी को भारत में पहली सेल है। यह सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और ग्राहकों को इसमें डिवाइस की खरीदारी करने पर बंपर डिस्काउंट से लेकर नो-कॉस्ट EMI तक मिलेगी।

Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन और कीमत

Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का S-एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। साथ ही इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश 22 हजार 999 रुपये और 25 हजार 999 रुपये है। इस हैंडसेट को Laser ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसका वजन 218 ग्राम है।

Samsung Galaxy F62 पर मिलने वाले ऑफर

ऑफर्स की बात करें तो Galaxy F62 स्मार्टफोन पर ICICI की बैंक की ओर से 2 हजार 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Axis बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। इतना ही नहीं Galaxy F62 को 4 हजार 334 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।