केंद्र सरकार ने देश में चार पहियों वाली क्वॉड्रिसाइकल को निजी उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। क्वॉड्रिसाइकल एक 4 वील्ज वाली माइक्रोकार होती है जिसका वेट, पावर और स्पीड काफी सीमित होती है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसकी कीमत 1.5 से 2 लाख रुपये की बीच हो सकती है।
बता दें कि क्वॉड्रिसाइकल एक नए सेगमेंट का गाड़ी है। भारत में इस कार की निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने इसको ग्रीन कार होने का दावा भी किया है। यह कार मौजूदा अन्य किसी भी कार के मुकाबले 37 फीसदी हल्की है, जिस कराण यह फ्यूल भी बचाती है। इस कार में 215 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 13पीएस का पावर जेनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रती घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर पैट्रोल में 36 किलोमीटर का माइलेज देगी।
गौरतलब है कि बजाज ऑटो ने अपनी इस क्वॉड्रिसाइकल को 2012 के दिल्ली ऑटो शो में RE60 के नाम से पेश किया था लेकिन उस समय इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के मुताबिक, क्वॉड्रिसाइकल कैटिगरी के वीइकल एक्सप्रेसवे पर नहीं चल पाएंगे। चार या उससे ज्यादा लेन वाले हाइवे पर भी इन्हें 60 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा रफ्तार पर नहीं चलाया जा सकेगा। शहरों में इसकी अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा तय की गई है।