<p>पोको का सबसे नए स्मार्टफोन Poco X3 आज यानी 29 सितंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। Poco X3 की सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट में शुरु हो गई है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है और रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मिलेगा।</p>
<p>Poco X3 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। यह फोन कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा।</p>
<p>Poco X3 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में पावर के लिए ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB की रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें डुअल सिम (नैनो) दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।</p>
<p>कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Poco X3 के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में f/1.73 अपर्चर का 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसके रियर में f/1.73 अपर्चर का 13 मेगापिक्सल का 119 डिग्री वाइड एंगल सेंसर, f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 अपर्चर का 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर का 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।</p>
<p>Poco X3 में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका वजन 215 ग्राम है।</p>
<p> </p>
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…