आज के टाइम में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ बात करने के लिए नहीं रहा ब्लकि अब इनका यूज कई तरह के कामों के लिए हो रहा है। इनकी मदद से घर बैठे कई काम आसानी से कर सकते है। पर इन्हें स्मार्ट कौन बनाता है जिसकी वजह से ये वैटर पर्फोरम करते है। तो इसका जवाब है प्रोसेसर और रैम। अब आप सोच रहे होंगे कि इन फीचर्स के लिए आपको अपनी जेब ढिली करनी होगी, तो ऐसा नहीं है क्योंकि हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो 8000 रुपये तक में 3 जीबी तक का रैम दे रहे हैं। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर:-
पैनासोनिक पी55 मैक्स
पैनासोनिक पी55 मैक्स की कीमत 7,999 रुपये है। फोन में 5.5 इंच का 720 पिक्सल आईपीएस एचडी डिस्प्ले है। फोन 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसका प्रोसेसर 1.25 GHz क्वाड कोर पर रन करता है। फोन में 3 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन की मेटेलिक बॉडी इसे शानदार लुक देती है। पैनासोनिक पी55 मैक्स में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि इसके फ्रंट कैमरे में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में लो लाइट फोटो और वीडियो क्वालिटी से कम रौशनी में भी अच्छी रिकॉर्डिंग होती है।
Xiaomi Redmi 5A:
रेडमी 5A के 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये है। फोन में 3 जीबी का रैम है और इसका प्रोसेसर एंड्रीनो 308 जीपीयू के साथ 1.4GHz कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 पर रन करता है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी है और इसे पीछे से मेटालिक फिनिशिंग दी गई है। डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस 720 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। डिवाइस को गोल्ड, रोज गोल्ड और डार्क ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। फोन 2 और 3जीबी रैम के साथ 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएगा। डिवाइस ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक बार पूरा चार्ज करने पर फोन 8 दिनों तक चल सकता है।
Yu Yunique 2:
यू यूनिक 2 स्मार्टफोन की बाजार में 6,999 रुपये कीमत है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले है। फोन का प्रोसेसर 1.3 गीगीहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 और 2 जीबी रैम पर रन करता है। यू यूनिक 2 एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोन 3जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ भी मौजूद है। फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। यू यूनिक 2 स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को भी स्पोर्ट करता है।