Follow Us:

Suzuki ने लॉन्च की 2017 Swift Hybrid, देगी 32km/l की माइलेज, ये होंगे नए फीचर्स

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट को हाइब्रिड अवतार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस कार को फिलहाल जापान में पेश किया है। ​नई 2017 स्विफ्ट हाइब्रिड कार दो वेरिएंट (SG and SL) में उपलब्ध होगी। अगर भारत की बात करें तो मारूति सुजुकी की स्विफ्ट काफी बदलावों के साथ अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश की जा सकती है और उसके बाद इसे लॉन्च किया जाएगा।

ज्यादा माइलेज:-

वजन में यह कार मौजूदा स्विफ्ट से हल्की है। नई हाईब्रिड स्विफ्ट का वजन 1000 किलोग्राम से भी कम है। साथ ही वजन में हल्की होने के कारण यह कार माइलेज अच्छा निकालेगी। कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर फ्यूल में 32 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।

नई मारूति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स:-

नई मारूति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी के हार्टटेक्स्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी हल्का होगा। 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 83bHP की पावर देगा, वहीं 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करेगा। स्विफ्ट का डीजल इंजन 74bHP की ताकत देगा और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे। इसके अलावा पेट्रोल इंजन में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।