<p>टाटा ने आज अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट SUV 'नेक्सॉन' भारत में लॉन्च कर दी है। फीचर्स के लिहाज से देखें तो टाटा नेक्सॉन में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED डीआरएल्स, आइवरी कलर्ड बॉडी, LED टेल लाइट्स, इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, रूफ रेल्स और ड्यूल टोन पेंटजॉब। इस कार के अंदर थ्री टोन डैशबोर्ड, टंबूर डोर मैकेनिज्म से लैस सेंट्रल कंसोल और 6.5 इंच का हरमन से सोर्स किया गया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम 8 स्पीकर्स से लैस होगा और यह ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर्स और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए एयर वेंट्स दिए जाएंगे। </p>
<p><span style=”color:#ff0033″><strong>इंपैक्ट डिजाइन के साथ नया लुक:</strong></span></p>
<p>टाटा मोटर्स इस कार में तीन ड्राइविंग मोड्स, इको, सिटी और स्पॉर्ट देगी। इसके फ्रंट में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल आदि सेफ्टी फीचर्स भी हैं। इसके साथ ही इसमें ब्रेक असिस्ट और अजस्टबल हेडरेस्ट भी दिया गया है। टाटा नेक्सॉन को दो इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 1.2-litre टर्बोचार्ज्ड इंजन और 1.5-litre डीजल इंजन का ऑप्शन है। पेट्रोल वैरियंट में 1.2 लीटर DOHC 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन मोटर होगा।</p>
<p>यह 110PS का पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। डीजल वैरियंट में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क इंजन होगा, जो कि 109 पीएस का पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड मैंनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 16 इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।</p>
<p><span style=”color:#ff0000″><strong>अलग-अलग वैरिएंट की कीमत:</strong></span></p>
<p>कॉम्पैक्ट SUV के पेट्रोल वैरिएंट में Tata Nexon XE की कीमत 5.85 लाख रुपये, Tata Nexon XM का दाम 6.5 लाख रुपये, Tata Nexon XT Rs 7.3 लाख रुपये , Tata Nexon XZ का प्राइस 8.45 लाख रुपये और Tata Nexon XZ+ की कीमत Rs 8.6 लाख रुपये रखी गई है।</p>
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…