<p>इंडियन आर्मी को टाटा मोटर्स ने सफारी स्टॉर्म की स्पेशल गाड़ियां डिलिवर करना शुरू कर दी हैं। लंबे वक्त तक आर्मी को सेवाएं देने वाली मारुति सुजुकी जिप्सी को इन गाड़ियों से रिप्लेस किया जाना है। टाटा भारतीय सेना को कुल 3,192 यूनिट्स की डिलिवरीज करेगा।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>सफारी स्टॉर्म के फीचर्स</strong></span></p>
<p>टाटा सफारी स्टॉर्म में हार्ड टॉप, 800 किलोग्राम लोडिंग क्षमता और एयर कंडिशनिंग आदि फीचर्स शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने आर्मी को दी जाने वाली सफारी स्टॉर्म को स्पेशली मैटे ग्रीन कलर से पेंट किया है। इसमें क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यहां तक कि प्लास्टिक पार्ट्स को भी हरे रंग से रंगा गया है ताकि ये बॉडी के कलर से मैच हों।</p>
<p>इसमें फुटबोर्ड और रूफ रेल्स, दो ऐसी ऐक्सेसरीज हैं जिनको हरे रंग से नहीं रंगा गया है। टाटा सफारी के इस आर्मी एडिशन में आगे और पीछे ब्लैक आउट लैंप दिए गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि युद्ध जैसी स्थिति में इसे रात में आसानी से देखा न जा सके।</p>
<p>इसमें पीछे पिंटल हुक, बोनट पर ऐंटीना और फ्रंट बंपर पर स्पॉटलाइट्स हैं। इंटीरियर के लिहाज से देखें तो इसमें बेहतरीन अंडरबॉडी सेफ्टी दी है। इसका सस्पेंशन भी जबरदस्त बनाया गया है। इसमें हाई ग्राउंड क्लियरेंस, 4 वील ड्राइव और लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस दी गई है।</p>
<p>Tata Safari Storme Army एडिशन में 2.2 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 154 बीएचपी का पावर और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।</p>
Jal Shakti Gaurav Awards: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों…
कांगड़ा जिला पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को…
Recruitment Scam in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पेपरलीक से जुड़े मामलों में एक और बड़ा…
फोर्टिस अस्पताल, कांगड़ा में ऑडियोमेट्री यूनिट की शुरुआत, सुनने और बोलने की समस्याओं का…
Development in Kangra Assembly: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की लहर लाते हुए मुख्यमंत्री…
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज को बद्दी में तैनाती के…