यामाहा ने अधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है तीन पहिये वाला स्कूटर। आज तक आपने सिर्फ दोपहिया स्कूटर ही देखें होंगे। लेकिन तीन पहिये का स्कूटर भी बाजार में जल्द दस्तक दे सकता है।
जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में मोटरसाइकिल से इंस्पायर्ड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। जिससे यह आगे से काफी हैवी दिखाई देता है। स्कूटर के सीट्स में बैकरेस्ट दिया गया है साथ ही इसमें LED लाइट्स, इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट्स, ब्रिजस्टोन व्हील्स, 3D प्रिंटेड सीट्स दिए गए हैं।
बता दें कि यामाहा ने मिलान में चल रहे EICMA मोटर शो 2018 में अपने इस कॉन्सेप्ट स्कूटर 3CT को पेश किया है। जिसे कंपनी ने 3 व्हीलर मोटरसाइकिल Niken से इंस्पायर्ड होकर बनाया है। इस स्कूटर के हैंडलबार को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि राइडर को एकदम कंफर्टेबल महसूस हो।