वीवो Y33s 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस यह डिवाइस पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए Vivo Y33s 4G स्मार्टफोन का 5G वेरिएंट है। फोन में पॉली कार्बोनेट बैक और एक प्लास्टिक फ्रेम वाली बॉडी है। 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले इसमें है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले Vivo Y33s 5G में 5,000mAh की बैटरी है। भारत समेत दूसरे मार्केट्स में यह डिवाइस कबतक लॉन्च होगा, इस बारे में वीवो ने कुछ नहीं बताया है।
इस फोन के दाम और उपलब्धता
वीवो Y33s 5G की कीमत 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,299 (लगभग 15,500 रुपये) है। इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,500 रुपये) है। 8GB + 128GB वेरिएंट भी लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग 19,100 रुपये) रखी गई है। फोन को ब्लैक, नेबुला ब्लू और स्नो डॉन कलर ऑप्शन में लाया गया है।
डुअल-सिम स्लॉट के साथ आने वाला इस स्मार्टफोन एंडरोइड 12 पर बेस्ड ओरिजिन ओशन पर चलता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें मेन सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जिसे 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का लेंस फोन में दिया गया है। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑफर किया है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस 5000mAh की बैटरी से लैस है और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर फोन में 5G, 4G VoLTE, GPS, 5GHz Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1 और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट है। फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन में फिट किया गया है।