Follow Us:

शाओमी Redmi 9A स्मार्टफोन में मिल रहा है 1500 रूपये की छूट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शाओमी Redmi 9A स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका है। अगर आप 5000mAh बैटरी वाले एक बेहतर कैमरा फोन की तलाश में है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। पहले जहा इसकी कीमत 6 हजार 499 रुपये वाले रेडमी 9A स्मार्टफोन को 1 हजार 500 रुपये की इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 5 हजार 299 रुपये रह जाएगी। फोन की खरीद पर इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर के अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI की सुविधा मिलेगी। रेडमी 9A स्मार्टफोन में न सिर्फ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, बल्कि फोटोग्राफी के लिए 13MP रियर AI कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को स्काई ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा।

Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Redmi 9A स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का वजन 194 ग्राम है। इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

कीमत और ऑफऱ

Redmi 9A स्मार्टफन ई-कॉमर्स साइट एमेजन पर 1500 रुपये की बचत के साथ 6 हजार 499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन पर Yes बैंकक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1 हजार 500 रुपये की इंस्टैंट छूट मिल रही है। वही फोन को 320 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीदने का ऑप्शन होगा। साथ ही फोन नो-कास्ट EMI ऑप्शन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा फोन पर 6 हजार 400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 2GB रैम 32GB स्टोरेज और 3GB रैम 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा।