<p>Yahoo का स्मार्टफोन बिजनेस फिलहाल अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी Verizon के पास है। अब वेरिजॉन ने जेडटीई के साथ याहू का पहला स्मार्टफोन ZTE Blade A3Y लॉन्च किया है। वेरिजॉन ने इसी साल मार्च में याहू के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की घोषणा की थी। ZTE Blade A3Y एक बजट स्मार्टफोन है जिसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>ZTE Blade A3Y की स्पेसिफिकेशन</strong></span><br />
याहू ZTE Blade A3Y में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। ZTE Blade A3Y में फेस अनलॉक के अलावा रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।</p>
<p>यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ZTE Blade A3Y में आपको 2660mAh की बैटरी मिलेगी।</p>
<p>कैमरे की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ दो फ्लैश लाइट दी गई हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। फोन का वजन 161 ग्राम है। ZTE Blade A3Y की कीमत $50 यानी करीब 3,723.75 रुपये है। इस कीमत में वेरिजॉन की ओर से अलिमिटेड टॉकटाइ, मैसेजिंग और 4जी LTE डाटा मिलेगा। इस फोन को फिलहाल वेरिजॉन से ही खरीदा जा सकता है।</p>
<p> </p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…