Follow Us:

Yamaha का नया मॉडल FZS-Fi लॉन्च, जानिये इसके फीचर्स…

समाचार फर्स्ट |

Yamaha ने FZ बाइक सीरीज का नया FZ-S का FI फ्यूल इंजेक्टेड मॉडल नए बॉडी कलर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. यामहा ने इस मॉडल को FZ सीरीज के 10 साल पूरे होने की खुशी पर लॉन्च किया है। पिछली सीरीज से अलग बनाते हुए यामहा ने इस बाइक नया कलर नए ग्राफिक्स और डुअल डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 86,042 रुपए रखी गई।

Yamaha FZ-S FI के फीचर्स…
 

  • कंपनी ने इस बाइक को नए अर्माडा ब्लू कलर में लॉन्च किया है साथ ही इसमें कुछ नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं।
  • FZ की इस नई बाइक में 220MM के हाइड्रॉलिक सिंगल रियर डिस्क ब्रेक दिए हैं।
  • बाइक में 282 MM का सिंगल डिस्क ब्रेक फ्रंट में पहले ही दिया हुआ है। 
  • FZ-S के FI मॉडल को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हुए बाइक के ग्राफिक्स को और शानदार बनाया गया है।
  • इसके अलावा इस बाइक को और ज्यादा खास बनाती है वो है इसमें दिया हुआ 149CC का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन जो बाइक में 8000 RPM पर 13 BHP की ताकत जेनरेट करती है।
  • इसके अलावा यामहा ने FZ-S के इस नए मॉडल में 5 स्पीड ट्रासंमिशन दिया है।

अपने इन बदलावों के बाद FZ-S FI बाइक सुजुकी की जिक्सर, होंडा की सीबी हॉर्नेट और बजाज की पल्सर 160 के मुकाबले में खड़ी हो गई है।