हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 69 विभिन्न पोस्ट के तहत अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स को वेबसाइट देखकर एग्जाम फीस से संबंधित निर्देश दिए हैं। आयोग ने एग्जाम फीस से संबंधित लंबित मामलों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने कहा कि आयोग ने सितंबर महिने में 69 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 3000 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। आयोग के पास ढाई लाख आवेदन पहुंचे हैं। इनमें से करीब 38 हजार कैंडीडेट्स ऐसे हैं, जिनकी एग्जाम फीस संबंधित स्टेटस को वेबसाइट जीरो दर्शा रही है।
इन कैंडीडेट्स से आयोग ने 31 दिसंबर तक बैंक चालान की प्रति, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर बैंक स्टेटमेंट की प्रति आयोग के कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अब जिन कैंडीडेट्स का फीस स्टेटस सही है, वे भी आयोग के कार्यालय में पत्राचार करने लगे हैं। इससे आयोग के स्टाफ पर अतिरिक्त कार्यभार पड़ रहा है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आयोग के कार्यालय में केवल वही अभ्यर्थी संपर्क करें, जिनका फीस स्टेटस जीरो है। आयोग में संपर्क करने से पहले आयोग की वेबसाइट भी चेक कर लें।