Follow Us:

जेल वार्डर भर्ती का रिजल्ट घोषित, उतीर्ण अभ्यर्थी के लिए दी गई जरूरी जानकारी

डेस्क |

जेल वार्डर के 146 पदों के लिए हुई भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। इस दौरान जिला वाइज रिजल्ट के उतीर्ण अभ्यर्थियों की लिस्ट दी गई है, जिसमें सबसे ज्यादा अभ्यर्थी कांगड़ा के हैं। कांगड़ा से 38, मंडी से 20, शिमला से 15 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं।

इसके साथ ही बिलासपुर से 7, चंबा से 9, हमीरपुर से 8, लाहुल-स्पीति से एक, किन्नौर से एक, कुल्लू से 7, सोलन से 11, सिरमौर से 12, और ऊना जिला से 10 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। इन अभ्यर्थियों को अब 27 से 31 मई तक संबंधित जेल प्रशासन के पास अपना मेडिकल और चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

एसपी जेल रंजना चौहान ने बताया कि उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को 27 से 31 मई तक संबंधित जेल प्रशासन के समक्ष उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जेल विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं… http://hpemployment-static.s3.amazonaws.com