हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जेबीटी की परीक्षा में 20 परसेंट और पंजाबी टेट परीक्षा में 29 परसेंट परीक्षार्थी ही पास हो सके हैं। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड की D.EL.Ed. भाग दो की परीक्षा का नतीजा करीब 94 फीसदी रहा है। जेबीटी टेट के लिए 9054 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 8411 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें केवल 7121 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं।
वहीं, पंजाबी टेट के लिए 463 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इनमें 407 ने परीक्षा दी, जबकि 119 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने D.EL.Ed. बैच-2015-17 भाग दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 93.77 फीसदी रहा है। परीक्षा में 2800 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें 2621 परीक्षार्थी पास घोषित किए गए हैं। 59 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, जबकि 18 परीक्षार्थी फेल घोषित हैं।