हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक बुरी खबर है। हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक के 28 पदों के लिए 17 सितंबर को होने वाली छंटनी परीक्षा रद्द कर दी गई है। एचपीयू का ह्यूमन रिसोर्स रिक्रूटमेंट सैल (एचआरआरसी) अब यह परीक्षा नहीं लेगा। विवि की ओर से जारी बयान में इस परीक्षा को रद्द करने का कारण प्रशासनिक वजह बताया गया।
जिन उम्मीदवारों ने इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था उन सभी कैंडीडेट्स की फीस रिफंड कर दी जाएगी। एचपीयू के कुलसचिव के कुलसचिव डा. पंकज ललित और एचआरआरसी के मुख्य समन्वयक प्रो. एसएस नारटा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सैल अब इस छंटनी परीक्षा को नहीं करवाएगा।
बता दें बैंक प्रबंधन एचपीयू से इस छंटनी परिक्षा को करवाना चाह रहा था पर जब एचपीयू ने परिक्षा एचपीयू के ह्यूमन रिसोर्स रिक्रूटमेंट सैल से करवाने की बात की तो बैंक प्रबंधन ने असाइनमैंट वापिस ले ली। इस पर एचपीयू को 17 सितंबर को तय की गई इस छंटनी परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा। नतीजतन, परिक्षा रद्द करने का इसका असर प्रदेश के तमाम बेरोजगार युवाओं पर पड़ेगा।