कोरोना काल के कारण उच्च शिक्षा में प्रवेश नहीं ले पाए अभियार्थियों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बड़ी राहत दी है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों के अंडर ग्रेजुऐट कोर्सों में छात्र 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक दाखिला ले पाएंगे।
इस फैसले का फायदा उन बच्चों को भी पहुंचेगा जिन्होंने हाल ही में 12वीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा पास की हैं। ये छात्र बोर्ड परिक्षाओं का पिछला परिणाम न आने से समयसीमा में दाखिला नहीं ले पाए थे। और तो और दूसरे और तिसरे वर्ष के विद्यार्थी भी दाखिला ले पाएंगे।
इस मुद्दे को छात्र संगठनों ने कुलपति के सामने भी उठाया था। अब प्रदेश के कॉलोजों को ये राहत देनी पडेगी।