पी. चंद। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। HPUSSA रिक्रूटमेंट एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के 471 पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवारों से 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।
एजेंसी के प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि इसमें सुरक्षा गार्ड के 67 पद, प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट के 38 पद, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के 79 पद, कॉलिंग एजेंट/टेलीकॉलर फीमेल के 35 पद, एक्ससर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25 पद, हाउसकीपर के 17 पद, टेक्निकल हेल्पर के 20 पद, आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के 38 पद, आईटीआई फिटर के 24 पद, आईटीआई मैकेनिकल के 18 पद, आईटीआई वेल्डर के 19 पद, आईटीआई टर्नर के 22 पद, सीएनसी ऑपरेटर (कंप्यूटर न्यूमैरिक कंट्रोल) के 20 पद, मशीनिस्ट के 19 पद, आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नीशियन के 30 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
प्रबंधक ने कहा कि यह सभी पद रेगुलर आधार पर ही भरे जाएंगे। एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा द्वारा ही किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 1,570 रुपए अदा करना होगा जो की नॉन रिफंडेबल रहेगा। एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 8 मई 2022 को व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी।
एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम 31 मई 2022 को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in और अन्य समाचार पत्रों पर घोषित किया जाएगा। एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रॉस पे बैंड 9600/- से लेकर 20800/- ग्रॉस पे बैंड दिया जाएगा। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए HR अधिकारियों के नंबर 94181-39918, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं।