औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रधानाचार्य ई एसके लखनपाल ने बताया कि शाहपुर में 28 दिसंबर शुक्रवार को मोहाली की वाइब्रेकॉस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं को नीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत 3 साल की ट्रेनिंग देने जा रही है।
चयनित आईटीआई युवाओं को कंपनी 9000 रुपए महीना ट्रेनिंग और 1300 रुपए महीना अटेंडेंस भत्ता देगी। 8 घंटे ड्यूटी के अलावा ओवरटाइम करने वाले युवाओं को ओवरटाइम के पैसे भी मिलेंगे। ट्रेनिंग करने वाले युवाओं को कंपनी की तरफ से डिप्लोमा भी मिलेगा। इसके लिए कंपनी की और से 28 दिसंबर को युवाओं की लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद उसी दिन चयनित युवाओं का इंटरव्यू होगा l
लखनपाल ने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में वे युवा भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है। साथ ही युवाओं ने फिटर, मशीनिस्ट, प्लास्टिक और ऑटोमोबाइल व्यावसायों मैं आईटीआई से पास आउट कोर्स पास कर रखा हो। इसके अलावा इंटरव्यू में 10वीं और 12वीं के प्रशिक्षु भी भाग ले सकते हैं। उन्हें कंपनी की तरफ से 8500 रुपए महीना और 1300 रुपए अटेंडेंस भत्ता मिलेगा।
कंपनी नीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत 3 साल की ट्रेनिंग के बाद डिप्लोमा देगी। इस दौरान कंपनी रियायती दरों पर यूनिफॉर्म, जूते और कैंटीन की सुविधा प्रावधान करेगी। इच्छुक युवा अपना रिज्यूम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लांए। उक्त कंपनी ऑटो पार्ट की मैन्युफैक्चरिंग करती है l