कैम्पस

प्रदेश में बनने वाले 15 राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूलों में से 8 कांगड़ा को मिले

कांगड़ा जिला पर्यटन विकास के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी नज़ीर बन रहा है. प्रदेश में पहले चरण में बनने वाले 15 राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे बोर्डिंग स्कूलों में से 8 कांगड़ा ज़िले को मिले हैं.
सरकार ने कांगड़ा के लिए 40 करोड़ रुपये के बजट प्रावधान के साथ प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए इस साल के लिए 12 करोड़ रुपये की व्यय मंजूरी प्रदान की है.
बता दें, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल बनाने की घोषणा की है. इसे लेकर पहले चरण में प्रदेश में 15 विधानसभा क्षेत्रों में यह स्कूल बनाने को मंजूरी दी गयी है.
इसके लिए सरकार ने 75 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ चालू वित्त वर्ष के लिए 22.50 करोड़ रुपये की व्यय मंजूरी प्रदान की है. इनमें से 8 स्कूल कांगड़ा को मिले हैं.
पहले चरण में यहां खुलेंगे डे बोर्डिंग स्कूल
पहले चरण में पालमपुर के कमलेहड़, जयसिंहपुर के सौल बनेहड़, शाहपुर के डोहब, नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के रनूह, जवाली विधानसभा के ठंगर, ज्वालामुखी के लाहड़ू, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के मंजार और जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के कुड़ना/रक्कड़ में होगा निर्माण.
समग्र शिक्षा का बनेंगे केंद्र
पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवं नगरोटा बगवां के विधायक आर.एस. बाली ने कांगड़ा जिले को 8 स्कूलों के उपहार के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सीएम के विज़न से कांगड़ा जिला चहुंमुखी विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. ये स्कूल कांगड़ा में शिक्षा के मूलभूत ढांचे को और सुदृढ़ करने के साथ  सांस्कृतिक, पुरातन, आधुनिक और तकनीकी नवाचार साथ समग्र शिक्षा का केंद्र बनेंगे.
ज्ञान पटल पर चमकेगा हिमाचल
वहीं, मुख्य संसदीय सचिव, शिक्षा, आशीष बुटेल ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि हिमाचल का भविष्य शिक्षा से ही उज्ज्वल होगा. इसके लिए प्रदेश में खोले जा रहे राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल महात्वपूर्ण होंगे तथा राज्य को ज्ञान पटल पर नए आयाम के साथ स्थापित करेंगे.
लैंड ट्रांसफर में सबसे आगे रहा जिला
जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा के लिए जो घोषणाएं की हैं. उन कार्यों को प्राथमिकता पर किया जा रहा है. बता दें कांगड़ा जिला प्रशासन की तेज रफ्तारी से डे बोर्डिंग स्कूलों के लिए लैंड ट्रांसफर में सबसे आगे रहा है. इसी के चलते पहले चरण में 15 में से 8 स्कूल कांगड़ा जिले को मिले हैं.
Kritika

Recent Posts

पीएम मोदी ने बेरोजगारों, महिलाओं और आम जनता को ठगा: आनंद शर्मा

सिहुंता(चंबा), 15 मई: कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा…

8 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 40 तथा विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए सही

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि संसदीय क्षेत्रों के 51 उम्मीदवारों…

9 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही

धर्मशाला, 15 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा चंबा…

9 hours ago

‘व्यापक बदलावों के लिए पत्रकारों को ज्यादा ज़िम्मेदारी से करना होगा काम’

जयपुर: द फ्यूचर सोसाइटी के अभियान "जेंडर सेंसिटिव राजस्थान" के तहत 15 मई, बुधवार को…

9 hours ago

CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार ने CAA लागू करने के बाद पहली बार 300 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता…

10 hours ago

जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री पर निशाना, पूरी नहीं होने वाली मुख्यमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन की फिल्म

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पेंशनर और वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के साथ…

11 hours ago