Follow Us:

मंडी: नौकरी चाहिए तो 24 को आएं थुनाग खेल मैदान, लगेगा रोजगार मेला

सचिन शर्मा |

24 नवंबर से श्रम एवं रोजगार विभाग के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग के खेल मैदान में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है । इसर संबंध में बैठक कर एसडीएम सराज सुरेंद्र मोहन ने  विभिन्न विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में  तैयारियों का जायजा लिया ।  इस रोजगार मेले को अन्तिम रूप देने के लिये तैयारियों का निरीक्षण करने के लिये रोजगार विभाग तथा अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, तथा रोजगार मेला स्थल का भी निरीक्षण किया गया।

रोजगार मेला के डिप्टी लेवर कमीशनर आरपी राणा नें बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 40 कम्पनियां भाग ले रही हैं। इस मेला में इच्छुक उम्मीदवार जो आठवी,दसवी तथा बाहरवी पास, आईटीआई , डिप्लोमा होल्डर, स्नातक डिग्री, बी-फार्मा, डी-फार्मा, एम फार्मा तथा स्नातक हों भाग ले सकते हैं। विभिन्न कम्पनियों मे उम्मीदवार की पात्रता के आधार पर अलग-2 आयु सीमा निर्धारित की गई हैं तथा इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिये न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे दिनांक 24 नवंबर  को प्रात: 9:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग जिला मडी के खेल मैदान में शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीयन संबंधी प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र यदि कोई हो तथा तीन पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उपस्थित होकर समय पर अपना पंजीकरण करवा ताकि उम्मीदवार की पात्रता, योग्यता के अनुसार कार्यवाही की जा सके। एसडीएम ने रोजगार मेला के लिए श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा की गई तैयारियों का भी जायजा लिया गया। मेला मैदान में स्टाल लगाने तथा अन्य आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। जोकि समय रहते विभाग द्वारा पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने समस्त इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि इस रोजगार मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त करने के इस सुअवसर का लाभ उठायें तथा अपना तथा अपने परिवार का भविष्य बनाएं ।