Follow Us:

अब ऑनलाइन मिलेंगी NCERT की किताबें, लांच हुआ पोर्टल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अब स्टूडेंटस को  किताबों के लिए यहां वहां जाने की जरुरत नहीं। जी हां, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(NCERT) की किताबों को लेकर हो रही दिक्कत के बाद अब एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल की मदद से अब ऑनलाइन ही किताबें खरीद सकेंगे।

जिन्हें भी किताबें चाहिए वो स्कूल की संबंधित स्कूल बोर्ड ऐफलिएशन नंबर और दूसरी जानकारी डालकर ऑफिशियल वेबसाइट www.ncertbooks.ncert.gov.in जाकर किताबें खरीद सकते हैं। ऑर्डर के बाद किताबें डाक के माध्यम से घर बैठे उपलब्ध हो जाएंगी।

जानकारी के अनुसार इस पोर्टल पर 8 सितंबर 2017 तक 2018-19 के सत्र के लिए ऑर्डर दिए जा सकते हैं। वहीं स्कूलों के पास विकल्प है कि वो अपने नजदीकी विक्रेता या फिर कोलकाता, अहमदाबाद, गुवाहाटी और बेंगलुरू में स्थित वितरण केंद्रों से ले किताबें ले सकते हैं।

स्कूल शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि NCERT की पुस्तकों की उपलब्धता को लेकर जो शंका है, हम उसे दूर करना चाहते हैं। स्कूल इस पोर्टल पर अभी ही अगले साल के लिए ऑर्डर दे सकते हैं। इससे NCERT को डिमांड का सही पता लग पाएगा और उस हिसाब से तैयारी करने में मदद मिलेगी।